| 1. |
Aupchaarik patra ka prarup |
|
Answer» स्वास्थ्य खराब होने के कारण 5 दिनों के अवकाश लेने के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए Aupcharik Patra परीक्षा भवन, विषय: अवकाश प्राप्ति हेतु प्रार्थना पत्र श्रीमान, अतः महोदय से निवेदन है कि आप मुझे दिनांक 7/9/21 से 11/9/21 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें| धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य Read Also: अनौपचारिक पत्र लेखन उदाहरण 2. छोटी बहन के विवाह हेतु 5 दिनों के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए Formal Letter In Hindi | Aupcharik Patra परीक्षा भवन विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र। श्रीमान, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूं। मेरे घर में मेरी छोटी बहन की शादी है, जिसकी शादी दिनांक 8/9/2021 और 9/9/2021 को निश्चित हुई है। मैं अपने घर में सबसे बड़ा लड़का हूं। अतः शादी में बहुत से ऐसे कार्य है, जिसमें मेरा होना बहुत आवश्यक है। इसी कारण मुझे 8/9/2021 और 9/9/2021 तक का अवकाश चाहिए। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करेंगे। इसलिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य उदाहरण 3. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए Formal Letter In Hindi | Aupcharik Patra परीक्षा भवन, विषय- छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना पत्र। श्रीमान, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं का छात्र हूं। मैं अपनी कक्षा में प्रतिवर्ष अच्छे अंको से उत्तीर्ण होता रहता हूं। मैं विद्यालय की क्रिकेट टीम का सदस्य भी हूं इसके अतिरिक्त मैं विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों में हमेशा भाग लेता रहता हूं और विद्यालय का गौरव बढ़ाने का प्रयास भी करता रहता हूं। मैं अपनी कक्षा का मॉनिटर भी हूं। अपने इस व्यवहार के कारण में सभी अध्यापक अध्यापिका का प्रिय भी हूं। मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी थे, परंतु आप वे सेवानिवृत्त हो गए हैं। हम 10 भाई बहन है घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। इन हालात में मेरा पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। अपनी पढ़ाई को ठीक ढंग से जारी रखने के लिए मुझे छात्रवृत्ति की बहुत ज्यादा जरूरत है अन्यथा पढ़ाई के बिना मेरा भविष्य अंधकार में हो जाएगा। काबिल बनना चाहता हूं और अपने मां का मां पिता का सहारा बनना चाहता हूं। <iframe id="aswift_4" name="aswift_4" sandbox="allow-forms allow-popups allow-popups-to-escape-sandbox allow-same-origin allow-scripts allow-top-navigation-by-user-activation" width="360" height="370" frameborder="0" marginwidth="0" m
|
|