Saved Bookmarks
| 1. |
अपनी गलती स्वीकार करते हुए शिक्षक के बीच संवाद लिखें |
|
Answer» श छात्रावास ,सुल्तानपुरउत्तर प्रदेशदिनांक: 3-03-2021आदरणीय पिताजी ,सादर चरण स्पर्शआशा है आप मेरे सभी स्नेही जनों के साथ सकुशल होंगे।मैं भी यहां कुशल से हूं पर अपनी एक भूल के कारण मैं आपसे क्षमा मांगता हूं। कुछ दिन पहले छात्रावास में मेरी कुछ वरिष्ठ छात्रों के साथ मारपीट हो गई थी इसकी शिकायत प्रधानाचार्य महोदय ने आपको लिखित सूचना देकर की थी। इस घटना से मैं अत्यंत शर्मिंदा हूं और अंदर ही अंदर एक अपराध बोध से दबा जा रहा हूं। |
|