Saved Bookmarks
| 1. |
अफसर के साथ नाव में बैठने के क्या खतरे है |
|
Answer» साथ नाव में बैठने के क्या खतरे है :अफसर के साथ नाव में बैठने के अनेक नुकसान हैं। अफसर के साथ नाव में बैठने से बेहतर है कि नाव में बैठा ही ना जाए और पानी में कूद जाना चाहिये, क्योंकि जब आप अफसर के साथ नाव में बैठेंगे तो यदि नाव में सुराख हुआ तो अफसर उसका स्पष्टीकरण मांगेगा। यदि यदि नाव हिचकोले खायेगी और इधर-उधर डोलेगी तो अफसर आपको जलती आँखों से घूरेगा और डांट लगाएगा। जब नाव धीरे-धीरे सीधी चलती हुई लहरों पर चलती चली आएगी तब भी वह आपका आभार नहीं मानेगा बल्कि चुपचाप रहेगा और आपको जरा भी शाबाशी नहीं देगा। इसलिए अफसर के साथ नाव में बैठने से अनेक नुकसान हैं। |
|