1.

Anuchad lekhan notes

Answer» अनुच्छेद लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए -\xa0(क)\xa0अनुच्छेद में विषय के किसी एक ही पक्ष का वर्णन किया जाना चाहिए । (ऐसा इसलिए करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि हमें अनुच्छेद संक्षेप में लिखना होता है।)(ख)\xa0अनुच्छेद की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।(ग) \xa0एक ही बात को बार-बार नहीं दोहराना चाहिए। क्योंकि एक ही बात को बार-बार दोहराने से आप अपने अनुच्छेद को दिए गए सिमित शब्दों में पूरा नहीं कर पाएँगे और अपने सन्देश को लोगों तक नहीं पहुँचा पाएँगे।(घ) \xa0पूरे अनुच्छेद में एकरूपता होनी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि कही कोई बात विषय से अलग लगे और पढ़ने वाले का ध्यान विषय से भटक जाए।(ङ) \xa0अनावश्यक विस्तार से बचें,\xa0लेकिन विषय से न हटें।(च) \xa0शब्द-सीमा को ध्यान में रखकर ही अनुच्छेद लिखें।(छ)\xa0\xa0अनुच्छेद लिखते समय क्रमबद्धता बनी रहनी चाहिए।(ज)\xa0\xa0यह किसी लेख,\xa0निबंध या रचना का अंश भी हो सकता है किन्तु स्वयं में पूर्ण होना चाहिए।


Discussion

No Comment Found