1.

अंजली अपने सूखे बालों में कंघी करते समय देखती है की प्लास्टिक की कंघी , कंघी करने के पश्चात नीचे रखे कागज़ के छोटे टुकड़ों को अपनी और आकर्षित करते हैं , वह इस घटना को अपनी माँ को दिखाती है तो वह भी ऐसा करती हैं लेकिन अब कंघी कागज़ के छोटे टुकड़ों को अपनी और आकर्षित नहीं करती है क्योंकि उनके बालों में तेल लगा हुआ था । वह इसका कारण अपने पिताजी से पूछती है जो की भौतिकी विषय के अध्यापक है । उसकी इस समस्या का समाधान उसके पिताजी के उत्तर से हो जाता है । - जिससे वह खुश होकर इस भौतिकी के प्रयोग को अन्य छोटे भाई - बहनों व विद्यार्थियों को भी करके दिखाती है एवं उसकी व्याख्या भी करती है । उपरोक्त अनुच्छेद को पढ़कर निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिए ( a ) उपरोक्त अनुच्छेद से अंजली के किन मूल्यों की जानकारी प्राप्त होती है ?

Answer» अंजली में विज्ञान के प्रति रूचि , उत्सुकता एवं नेतृत्व के गुण परिलक्षित होते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions