|
Answer» अनौपचारिक सूचनासंचार के लक्षण निम्नलिखित है : - मानव सम्बन्धों पर आधारित होता है ।
- नियंत्रण या आदेश की आवश्यकता नहीं होती है ।
- मौखिक या सांकेतिक भाषा में समझाया जा सकता है ।
- मानवीय सम्बन्धों या मित्रता पर आधारित होता है ।
- ऐसा सूचनासंचार परिवर्तनशील और सरल होता है ।
- ऐसा सूचनासंचार में विधि का कोई महत्त्व नहीं होता ।
- व्यवस्थातंत्र को अधिक संकलित और अधिक विश्वसनीयता प्रदान करते है ।
- अनौपचारिक सूचना संचार यह औपचारिक सूचनासंचार का विकल्प नहीं, बल्कि पूरक है ।
|