Saved Bookmarks
| 1. |
अमित के खेत में एक उच्च क्षमता का टॉवर खड़ा किया गया है। वह उसे हटाने के लिए कई उच्च अधिकारियो से आग्रह कर चूका है क्योकि यह टॉवर इसके खेत के बड़े हिस्से को घेर लिया है। उसकी बड़ी बहन जो एक शिक्षित है, उन्होने इस टॉवर के महत्व को विद्युत आपूर्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया तथा इसके महत्व को अमित को समझाया तब वह इसे न हटाने के लिए सहमत हो गया । उपयुक्त अनुच्छेद को पढ़कर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिए। निम्न शक्ति गुणक उच्च शक्ति क्षय को दर्शाता है, स्पष्ट कीजिए । |
| Answer» `P=Vicostheta` अर्थात किसी दिये गये विभव V के लिए `costheta` कम होगा। तब बढ़ेगा अतः शक्ति क्षय `=I^(2)R` बढ़ेगा। | |