Saved Bookmarks
| 1. |
अल्लूरी सीताराम राजू कौन था ,? |
| Answer» अल्लूरी सीताराम राजू एक आदिवासी किसान था उसने उग्र गुरिल्ला आंदोलन का नेतृत्व किया वह गांधी जी का समर्थक था लेकिन वह यह लड़ाई शांति पूर्वक नहीं बल्कि हिंसक होकर लड़ना चाहता था वह दावा करता था कि उसके पास अद्भुत शक्तियां है उसने कहा था कि यह अंग्रेज शांतिपूर्वक यह देश नहीं छोड़ेंगे हमें हिंसा का रास्ता ही अपनाना पड़ेगा उन्हें 1924 में फांसी दे दी गई और अल्लूरी सीताराम राजू अपने लोगों में लोक नायक बन गए | |