Saved Bookmarks
| 1. |
अभिक्रिया `A+B to D` की लिए प्रायोगिक रूप से यह पाया जाता है की A का सांद्रण दोगुना करने पर अभिक्रिया का वेग भी दोगुना हो जाता है तथा B का सांद्रण दोगुना करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना हो जाता है। इसके लिए वेग नियम बताइये तथा इस अभिक्रिया की कोटि क्या होगी? |
|
Answer» चूँकि A का सांद्रण दोगुना करने पर अभिक्रिया का वेग दोगुना हो जाता है। अतः इस अभिक्रिया का वेग A के सांद्रण के समानुपाती होगा। B का सांद्रण दोगुना करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना हो जाता है। अतः अभिक्रिया का वेग B के सांद्रण के वर्ग के समानुपाती होगा। अतः इसके लिए वेग नियम निम्न होगा- Rate `=k[A][B]^(2)` यह A के सापेक्ष प्रथम कोटि तथा B के सापेक्ष द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है। अतएव, अभिक्रिया की कुल कोटि `=1+2=3` |
|