1.

आप मूल पाठ में जान चुके हैं की हाइगेन्स का सिद्धांत परावर्तन और अपवर्तन के नियमों के लिए किस प्रकार मार्गदर्शक है । इसी सिद्धांत का उपयोग करके प्रत्यक्ष रीती से निगमन (deduce) कीजिए की समतल दर्पण के सामने राखी किसी वस्तु का प्रतिबिंब आभासी बनता है, जिसकी दर्पण से दूरी, बिंब से दर्पण की दूरी के बराबर होती है ।

Answer» Correct Answer - बिंदु बिंब को केंद्रे लेकर दर्पण को स्पर्श करते हुए एक वृत खीचिए। यह गोलीय तरंगाग्र का बिंब से दर्पण पर पहुंचने वाला समतलीय भाग है । अब दर्पण कि उपस्थिति एवं अनुपस्थिति में t समय के बाद उसी तरंगाग्र कि इन्हीं स्थितियों को आरेखित कीजिए । आप दर्पण के दोनों ओर स्थित दो एक जैसे चाप पाएँगे। सरल ज्यामिति के उपयोग से, प्रवर्तित का केंद्रे (बिंब का प्रतिबिंब) दर्पण से बिंब कि बराबर दूरी पर दिखाई देगा ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions